Collector Visits Gulab Chakkar: : कलेक्टर राजेश बाथम पहुंचे गुलाब चक्कर, किया निरीक्षण!

415

Collector Visits Gulab Chakkar: : कलेक्टर राजेश बाथम पहुंचे गुलाब चक्कर, किया निरीक्षण!

Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम रविवार रात्रि पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गुलाब चक्कर पंहुचे जहां उन्होंने उन्नयन तथा सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। गुलाब चक्कर के भीतर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहें कार्य की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने गुलाब चक्कर के भीतर विभिन्न सुधार कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारी पीके राय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 09 22 at 20.38.38

कलेक्टर द्वारा गुलाब चक्कर परिसर में सौंदर्यीकरण पाथवे निर्माण लाइटिंग आदि कार्यों हेतु मौजूद आर्किटेक्ट सुश्री चार्ली जैन तथा इंजीनियर श्रेयांश कांसवा से चर्चा करते हुए रूपरेखा निर्धारित की। इस दौरान अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 09 22 at 20.38.38 1