Collectorate’s watchman hanged: कलेक्ट्रेट के चौकीदार ने लगाई फांसी
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिला कलेक्ट्रेट में पदस्थ चौकीदार रामकुमार कुशवाहा ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। घटना और मामले की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई जो मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि फांसी लगाने का कारण अब तक अज्ञात बताया जा रहा है।
● *यह है पूरा मामला..*
छतरपुर: में शिक्षा विभाग में पदस्थ कॉलेक्ट्रेट में अटैच भृत्य ने कलेक्ट्रेट में ड्यूटी के दौरान छत पर चढ़कर पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली है। बात दें कि ह2 वर्षीय रामकुमार कुशवाहा शिक्षा विभाग में पदस्थ था जो कि विगत 2 वर्षों से कलेक्ट्रेट में चपरासी के रूप में कार्य कर रहा था। रोज की तरह कल भी रात्रि में ड्यूटी चौकीदारी कर रहा था। उसी दौरान रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते कलेक्ट्रेट के छत पर पहुंचकर पेड़े से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली।
● *परिजन बोले..*
मामले में परिवार के डीसी कुशवाहा का कहना है कि वह शहर के हनुमान टोरिया के पीछे का निवासी मृतक रामकुमार कुशवाहा कुछ दिनों से टेंशन में रहा करते थे। शिक्षा विभाग में पदस्थ थे लेकिन उन्हें कलेक्टेड में अटैच कर लिया गया था जहां वह ड्यूटी कर रहे थे। फिलहाल आत्महत्या का सही कारण अब तक नहीं पता।
● *शव पेड़ से उतारकर PM को भिजवाया..*
घटना और मामले की जानकारी लगगने पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच के उपरांत मृतक के शव को पेड़े से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।