Collector’s Action: अधूरी कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई

1094

Collector’s Action: अधूरी कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई

कलेक्टर ने जांच के दिए निर्देश

रतलाम: रतलाम में कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में कार्य अधूरा रहने के बाद भी पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर 7 शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिली तो कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने नाराजगी जताई।

बता दें कि जावरा की आशीर्वाद कॉलोनी के संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 7 शिकायतें दर्ज हैं।
शिकायतों की विस्तृत समीक्षा में पाया गया कि कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में समस्त कार्य पूर्ण नहीं किए गए परंतु सम्बंधित अधिकारी ने उसको पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

इस पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिस अधिकारी ने कॉलोनाइजर को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया हैं उस पर कार्रवाई की जाए,उसके कार्यों की जांच की जाए।इस संबंध में जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कॉलोनाइजर को बुलवाकर उससे कार्य पूर्ण करवाएं।