

Collector’s Action: महाकुंभ मार्ग पर ड्यूटी से नदारद होना महिला अधिकारी को पड़ा महंगा, कलेक्टर ने थमाया नोटिस,3 दिन में मांगा जवाब!
मैहर : मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने वाले महिला बाल विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया है और 3 दिन दिन में जवाब मांगा है
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे यात्रियों को जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए अब एमपी सरकार भी चिंता में है।
व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए जिलेभर के आलाधिकारी भी सड़क पर उतर गए हैं। पर मैहर के कुछ अधिकारी ऐसे काम मे भी लापरवाही करते नजर आए हैं।
जानकारी के मुताबिक मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने मैहर जिला महिला बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र बागरे को नोटिस जारी किया है। इनसे तीन दिन में जवाब तलब करने के लिए कहा गया है अन्यथा कार्यवाही करने की बात कलेक्टर ने कही है।
आपको बता दे कि तीर्थ स्थल की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की देख रेख और उनकी उचित व्यवस्था के लिए इनकी ड्यूटी हाइवे पर लगाई गई थी। लेकिन लापरवाही कुछ ऐसी दिखी के महिला बाल विकास अधिकारी अनुपस्थित रहे। बताते चलें, मैहर कलेक्टर ने प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने वाले राजेन्द्र बागरे को नोटिस जारी किया है। साथ तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश भी दिए गए है। यह कार्रवाई रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगे भीषण जाम के बाद की गई है।