Collector’s Appeal to Employees: सरकारी कर्मचारी जींस टीशर्ट पहनकर ऑफिस ना आए!

488

Collector’s Appeal to Employees: सरकारी कर्मचारी जींस टीशर्ट पहनकर ऑफिस ना आए!

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: जिले के जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर ने आज एक ऐसा बयान दिया है जिसमें सरकारी महकमे में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अब केवल शालीन ड्रेस ही पहनना पड़ेगी।

दमोह जिले के कलेक्टर का कहना है कि अब सरकारी कर्मचारी जींस टीशर्ट पहनकर ऑफिस ना आए। इसके लिए कलेक्टर ने वीडियो जारी कर सरकारी कर्मचारियों से अपील की है।

दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने बयान देते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे फॉर्मल ड्रेस में ही अपने कार्यस्थल आए। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा चाहती है कि जो अधिकारी कर्मचारी काम करते हैं हमे सरकार के प्रतिनिधि है और सरकार की छवि उनसे बनती है। इसलिए अधिकारियों कर्मचारियों का व्यवहार व वस्त्र शालीन होना चाहिए। अब इस बयान का सरकारी कर्मचारियों पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह आने वाला समय ही बताएगा।

हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि बदलते युग और बदलते परिवेश में जिस प्रकार आज की युवा पीढ़ी, जिनके हाथों में स्मार्टफोन है, जो पीढ़ी अब किसी के सामने अपने आप को कम नहीं बताना चाहती, उस युग में कलेक्टर का यह बयान समझ से परे है।