Collector’s Big Action Against Land Mafia : कलेक्टर सूर्यवंशी ने भूमाफिया से 34 पीड़ितों को भूखंडों का कब्जा दिलाया

1428

Collector’s Big Action Against Land Mafia : कलेक्टर सूर्यवंशी ने भूमाफिया से 34 पीड़ितों को भूखंडों का कब्जा दिलाया

Ratlam : कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शनिवार को रतलाम शहर में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।

प्रशासन द्वारा 34 पीड़ितों को उनके भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया।यह कार्रवाई शहर की सूरजमल जैन कॉलोनी के समीप स्थित भूमि पर की गई।

IMG 20230603 WA0029

इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसडीएम संजीव पांडे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर,नायब तहसीलदार केबी शर्मा,मनोज परमार,पटवारी,कोटवार तथा भूखंड धारक मौजूद रहें।

मीडियावाला को जानकारी देते हुए एसडीएम पांडे ने बताया कि 34 भूखंड धारक लंबे समय से अपने भूखंड पर कब्जे के लिए परेशान थे।पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर जनसुनवाई तक शिकायत एवं आवेदन किए गए थे।कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा भूखंडों की विस्तृत छानबीन करके शनिवार को उनके वास्तविक खरीदारों को भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया। भूखंड धारी अपने भूखंड पाकर प्रसन्न हुए।

IMG 20230603 WA0031

पीड़ित जनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।जिन के सुशासन एवं निर्देश पर पीड़ितों को न्याय मिला, उनको भूखंड मिल सके हैं।

एस डी एम पांडे ने बताया कि वर्ष 1994 से लेकर उसके बाद तक की अवधि में एहसान मुकाती द्वारा विभिन्न खरीदारों को भूखंड बेचे गए थे। परंतु उनको कब्जा नहीं दिया जा रहा था। अपने भूखंड के लिए लोग परेशान हो रहे थे।आज जब उनको अपने भूखंड का कब्जा मिला है तो उन्होंने मुख्यमंत्री तथा प्रशासन का दिल से धन्यवाद दिया।

देखिए वीडियो-