Collector’s Big Action : दूध स्टोरेज प्लांट पर छापा, केमिकल कास्टिक सोडा, मिल्क पाउडर के बिल तथा 3 टैंकर मिला दूध!

1040

Collector’s Big Action : दूध स्टोरेज प्लांट पर छापा, केमिकल कास्टिक सोडा, मिल्क पाउडर के बिल तथा 3 टैंकर मिला दूध!

Ratlam : रतलाम से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम डेलनपुर के पास स्थित बालाजी टाउनशिप के पीछे बने स्टोरेज प्लांट पर जिला प्रशासन द्वारा रविवार दोपहर को छापामार कार्रवाई की गई। जहां 3 टैंकर दूध से भरे हुए मिले तथा लिक्विड केमिकल, कास्टिक सोडा और मिल्क पाउडर के बिल मिलने पर जप्त किए गए और केमिकल व दूध के सैंपल लिए।

WhatsApp Image 2024 07 21 at 19.13.36

टीम के कार्रवाई करने के दौरान ही वहां कलेक्टर राजेश बाथम भी प्लांट पर पहुँच गए थे। उन्होंने खाद्य अधिकारी को सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 07 21 at 19.13.36 1

बता दें कि इस स्टोरेज प्लांट में मिलावट करने की सूचना कलेक्टर बाथम को मिली थी। सूचना पर टीम बनाकर एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के अलावा पटवारियों को भेजा। इनके साथ सीएसपी अभिनव वारंगे, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा भी मौके पर पहुंच गए थे।

WhatsApp Image 2024 07 21 at 19.13.36 2

अधिकारियों द्वारा मौके पर 3 टैंकर दूध भरे हुए मिले, जिनके अलग अलग सैंपल लिए गए और मिले गए केमिकल के भी नमूने लिए गए। प्रशासन को आशंका है कि यहां पर दूध में मिलावट कर सप्लाय किया जाता है।

WhatsApp Image 2024 07 21 at 19.13.37 1

क्या कहते हैं अधिकारी
3 टैंकर में दूध भरा हुआ मिला है जिनके सैंपल लिए गए हैं। लिक्विड और कास्टिक सोडा के भी सैंपल लिए गए हैं। मिलावट की आशंका है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति क्लियर होगी।

कमलेश जमरा
खाद्य सुरक्षा अधिकारी