Collector’s Final Warning : एसडीओ, तहसीलदार, पटवारी सहित सभी राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर की अंतिम चेतावनी!

कामकाज में सुधार नहीं आने पर कड़ी कार्रवाई, निरीक्षणों की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग!

668

Collector’s Final Warning : एसडीओ, तहसीलदार, पटवारी सहित सभी राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर की अंतिम चेतावनी!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों, पटवारी सहित अन्य राजस्व अधिकारियों को कामकाज में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण करें। प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की देरी और उदासीनता नहीं बरती जाए। लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कामकाज में सुधार के लिए उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इससे पहले भी कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को चेतावनी दी थी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें। उनका निराकरण समय सीमा तय कर किया जाए। प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की उदासीनता नहीं बरते। सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्यों में सुधार लाएं। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। कार्यों में सुधार के लिए उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2024 04 09 at 8.23.59 PM

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सुधार दिखाई नहीं देता है, तो संबंधित अधिकारियों के विरोध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा की वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की भी मॉनिटरिंग करें। बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, रोशन राय, राजेंद्र रघुवंशी तथा निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

‘परख’ से ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी
कलेक्टर ने अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के अधिकार के अंतर्गत विभागीय कार्यों और अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले अधीनस्थ कार्यालयों और विभागीय कार्यों के निरीक्षण की मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए ‘परख’ नाम से एक एप भी बनाया जा रहा है। इस मोबाइल एप में निरीक्षण का प्रतिवेदन, निरीक्षण का फोटो और लोकेशन भी ऑनलाइन दर्ज होगी।

तालाबों से अतिक्रमण हटाएं
कलेक्टर ने सर्वेक्षित तालाबों से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व सभी चयनित तालाबों का गहरीकरण का कार्य पूरा हो जाना चाहिए।

गेहूं खरीदी कार्य की समीक्षा
इसके बाद कलेक्टर ने इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की गेहूं खरीदी का कार्य निर्धारित मापदंड और जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए।