Collector’s Gift : कलेक्टर आदित्य सिंह की सौगात जिले में पुस्तक मेला प्रारंभ! 

DM के निर्देश पर पुस्तक मेले में पात्र को तत्काल किर्ति कार्ड बनाकर दिया जा रहा लाभ!

529

Collector’s Gift : कलेक्टर आदित्य सिंह की सौगात जिले में पुस्तक मेला प्रारंभ! 

हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट!

Harda : नवाचार के लिए विशिष्ट पहचान बनाने वाले हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को जिले में स्कूली बच्चों को एक नई सौगात दी है, उन्होंने विगत वर्ष जिले के विद्यार्थियों के अभिभावकों को काफी महंगे दामों पर बाजार से पुस्तक खरीदनी पड़ी थी उससे निजात दिला दी है।

IMG 20250407 WA0084

बता दें कि इस समस्या को देखते हुए जिले के हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली में विद्यार्थियों और उनके परिजनों को निजात दिलाते हुए पुस्तक मेले आयोजन का शुभारंभ करवाया। आयोजित मेले में सभी स्कूलों की पुस्तकें उपलब्ध रहेगी। साथ ही एक ही दुकान से पुस्तक खरीदने का दबाव भी खत्म होगा। इसके साथ ही कुछ समय पहले जिन परिवारों में 2 लड़कियां है उनका जिला प्रशासन ने कीर्ति कार्ड बनाया था उन कीर्ति कार्ड धारकों को कार्ड पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है जिन परिवार में 2 लड़की होने के बाद भी कीर्ति कार्ड नहीं बन पाया उन्हें जिला प्रशासन के निर्देश पर पुस्तक मेले में महिला बाल विकास द्वारा तत्काल कीर्ति कार्ड बना कर लाभ दिया जा रहा है। बता दें कि यह पुस्तक मेला 2 दिनों के लिए आयोजित किया गया है!