Collector’s Guidelines: भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन को हरी झंडी, 243 लोकेशंस पर जमीन के भाव 5 से 200 प्रतिशत तक बढ़े 

355

Collector’s Guidelines: भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन को हरी झंडी, 243 लोकेशंस पर जमीन के भाव 5 से 200 प्रतिशत तक बढ़े 

 

भोपाल: कलेक्टर गाइडलाइन को हरी झंडी दे दी गई है। भोपाल में 243 लोकेशंस पर जमीन की भाव 5 से 200 प्रतिशत तक बढ़ाए गए। आधा दर्जन लोकेशन पर जमीनों के रेट में 100 से 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और विधायक भगवान दास सबनानी की मौजूदगी में पंजीयन विभाग ने गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इससे पहले विभाग ने शहर की 1100 लोकेशन की सूची जिला प्रशासन को सौंपी जहां 1 अप्रैल से अब तक रजिस्ट्री ज्यादा रेट पर हुई है।

बताया गया कि भोपाल में कुल 3883 लोकेशन है इनमें शहर में 3091 और ग्रामीण में 792 लोकेशन शामिल है।