

Collector’s Initiative : सौंदर्यीकरण के बाद रतलाम में आज से आमजनों के लिए खुलेगा प्राचीन गुलाब चक्कर, पुलिस बैंड की होगी प्रस्तुति!
Ratlam : शहर के कालिका माता परिसर से लगा पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्राचीन गुलाब चक्कर का सौंदर्यीकरण हो चुका हैं। सोमवार को यह शहर वासियों को समर्पित कर दिया जाएगा। कलेक्टर राजेश बाथम की पहल पर अपना अस्तित्व खो चुका गुलाब चक्कर अब नए परिवेश में होगा, जहां 2 ओपन एयर रेस्टोरेंट जनता की सुविधा को देखते प्रारम्भ किए जाने हैं जहां प्रतिदिन सुमधुर संगीत की स्वरलहरियां, सौन्दर्यीकरण और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के बाद सोमवार शाम 7-30 बजे इसे आमजनों को समर्पित कर दिया जाएगा।
बता दें कि अतिप्राचीन गुलाब चक्कर में पूर्व समय में रतलाम के महाराजा टेनिस खेला करते थे उस समय यहां सरकारी बैंड-बाजों की स्वरलहरियां गुंजा करती थी। जिसे पुनः जीवित करने के लिए मप्र एसएएफ इंदौर का सुप्रसिद्ध पुलिस बैंड यहां आज शाम को प्रस्तुति देगा, जनता की हिफाजत के लिए यहां पुलिसकर्मी भी मोजूद रहते हैं।