Collector’s Initiative: कलेक्टर ने छात्राओं से किया संवाद, प्रतियोगी परीक्षाओं की बताई टिप्स

कलेक्टर द्वारा कन्या छात्रावास का निरीक्षण

782

Collector’s Initiative: कलेक्टर ने छात्राओं से किया संवाद, प्रतियोगी परीक्षाओं की बताई टिप्स

शहडोल: शहडोल की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सोहागपुर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान अनूठी पहल करते हुए छात्रावास में रह रही छात्राओं से संवाद किया। संवाद करते हुए कलेक्टर ने बालिकाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर बालिकाओं ने बताया कि यहां प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग के साथ साथ पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।

कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रतिदिन का न्यूज़ पेपर पढ़कर एक डायरी में लिखे और बेहतर नोट्स बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कड़े परिश्रम करें और टॉपिक वाइज सामान्य ज्ञान, इतिहास करंट अफेयर्स, समसामयिक आदि पढ़ कर सामूहिक रूप से साझा करें इससे कंफ्यूजन दूर होती है और बेहतर ढंग से याद हो जाता है। उन्होंने कहा कि यूट्यूब में बेहतर से बेहतर वीडियो उपलब्ध होते हैं, उसे देखें और नोट करें।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 08.37.20

कलेक्टर ने छात्रों की मांग पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

कलेक्टर ने छात्राओं को पेसा एक्ट की भी जानकारी दी। साथ ही छात्राओं से साफ सफाई, भोजन आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि खाने की पौष्टिक चीजें जैसे चना, मूंग व अन्य पौष्टिक चीजें जरूर लेना चाहिए। कलेक्टर ने छात्रावास का निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्था होने पर सराहना की। इसी प्रकार कलेक्टर ने बालिकाओं से अन्य विषयों पर भी चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा, बीईओ शिव प्रताप सिंह चंदेल, छात्रावास अधीक्षक सहित छात्रावास में रह रही छात्राएं उपस्थित रही।