Collector’s Instructions : वार्षिक फीस में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय!

स्कूलों का संचालन सुनिश्चित करने के साथ शिक्षा विभाग सतत मॉनिटरिंग करें, DM बाथम ने दिए निर्देश!

497

Collector’s Instructions : वार्षिक फीस में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय!

Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा को निर्देशित किया कि जिले में सभी शासकीय तथा निजी स्कूलों का संचालन शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। विभाग सतत मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण करें। बाथम ने निर्देशित किया कि स्कूलों के बारे में यदि पालक गणों से शिकायत प्राप्त होती हैं तो उन्हें शासन द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा जाए। इसके अलावा अन्य सभी स्कूल संबंधी मुद्दों एवं शिकायतों को समिति के समक्ष रखा जाकर विचार विमर्श करके हल किया जाए, आवश्यक होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। शिक्षा विभाग सुनिश्चित करें कि जिले के सभी निजी स्कूल शासन द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार संचालित किए जा रहें या नहीं, बताया गया कि स्कूलों द्वारा वसूल की जाने वाली फीस तथा अन्य राशि का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 जून थी।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उक्त तिथि तक अपलोड डाटा की समीक्षा विभाग द्वारा कर ली जाए। नियमानुसार फीस राशि में किसी भी स्कूल द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि की गई हैं तो उस स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के शीघ्र समाधान हेतु भोपाल स्तर पर भी सतत संपर्क रखा जाए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी संख्या में लंबित शिकायतों पर पुनः सख्त नाराजगी कलेक्टर द्वारा व्यक्त की गई। बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन में स्वास्थ्य विभाग की 1652 लंबी शिकायत हैं इनमें से 736 शिकायत जिला चिकित्सालय की हैं। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंदेलकर द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश शिकायत योजनाओं के भुगतान की हैं जिसमें शासन से राशि कम प्राप्त होने के कारण समस्त भुगतान नहीं किया जा सका हैं इस कारण शिकायते लंबित है। कलेक्टर ने विभाग को शिकायतों को निपटारे में तेज गति से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। नगर निगम की ज्यादा संख्या में शिकायतें लंबित पाई गई जिस पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त किया तथा निगम आयुक्त को कार्य में शिथिलता दूर करने के निर्देश दिए।