Collector’s Instructions: कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध FIR करवाए अधिकारी

जिले में 38 सड़को का निर्माण कार्य प्रगति पर

729
Collector's Instructions

Collector’s Instructions: कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध FIR करवाए अधिकारी

Ratlam : कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को जिले के निर्माण विभागों के कार्यों को लेकर वृहद समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो ठेकेदार काम में देरी कर रहे हैं उनके विरोध एफआईआर कराएं।यदि अधिकारी एक्शन नहीं लेंगे तो कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के विरुद्ध एक्शन की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी निर्माण विभागों के कार्यों की रैंडम जांच की जाएगी।इस बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े,लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यपालन यंत्री राजेश धनोतिया,जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरत,सहायक यंत्री पीआईयू प्रशांत जोशी, एमपीआरडीसी सहायक प्रबंधक अतुल मुले तथा अन्य विभागों के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री उपस्थित थे।

The Metropolitan Museum of Art (The Met) in New York: नीता अंबानी पेश कर रही हैं 600 साल के भारतीय इतिहास की झलक 

व्यंग्य : स्मृति चिह्न का मिलना और उसके बाद