Collector’s Jansunwai in Ratlam : जन सुनवाई में महिला को मिला न्याय,2 बीघा भूमि का मिला कब्जा

1605

Collector’s Jansunwai in Ratlam : जन सुनवाई में महिला को मिला न्याय,2 बीघा भूमि का मिला कब्जा

Ratlam : भूमाफियाओं द्वारा बेबस और कमजोर लोगों की निजी जमीनों पर कब्जा करने के मामले जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर के पास पंहुच रहें हैं। ऐसे मामलों में कलेक्टर त्वरित निराकरण भी करवा कर पीड़ितों को भूमाफियाओं से कब्जा की गई जमीन को मुक्त करवाकर पीड़ितों को न्याय दिला रहे हैं। अवैध कब्जा हटाने को लेकर विशेष जनसुनवाई अभियान चलाया जा रहा हैं।

IMG 20230608 WA0011

मंगलवार को जनसुनवाई में रतलाम की पीड़ित महिला शोभा पिता दुर्गा दत्त उपाध्याय भी अपनी भूमि पर अन्य व्यक्तियों के कब्जे की शिकायत लेकर पंहुची थी।उसकी भूमि पर नामली के कुछ दबंग लोगों द्वारा पिछले 5 वर्षों से कब्जा कर रखा था।महिला की शिकायत पर अधिकारियों के दल ने मौका मुआयना कर जांच की बता दें कि यह जमीन जिले के नामली में हाईवे से लगी हुई है।प्रशासन की जांच पड़ताल में भूमि शोभा उपाध्याय की पाई गई।और उसके नाम से रजिस्ट्री भी थी और पावती भी थी।भूमि सर्वे नंबर 376/2 लगभग 2 बीघा जमीन का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपए है।एसडीएम त्रिलोचन गौड़ तथा तहसीलदार,पटवारी आदि बुधवार को मौके पर पहुंचे और महिला को बेशकीमती जमीन का कब्जा दिलाया।