Collector’s New Guidelines in MP: भोपाल में 1443 लोकेशन पर महंगे दामों में होगी अब रजिस्ट्री

349

Collector’s New Guidelines in MP: भोपाल में 1443 लोकेशन पर महंगे दामों में होगी अब रजिस्ट्री

भोपाल: राजधानी में कलेक्टर गाइडलाइन 2024-25 को तीन दिन बाद कल से लागू कर दिया गया है। दो दिन तक सर्वर अपडेशन और महानिरीक्षक पंजीयन मप्र के आदेश के कारण इसे रोका गया था, जिस पर मंजूरी मिलने के बाद आज से काम शुरू कर दिया गया है।

भोपाल जिले की 1443 लोकेशन पर 5 से लेकर 95 फीसदी तक जमीनों के दाम बढ़ने के कारण अब महंगे रेट पर रजिस्ट्रियां हो सकेंगी।

भोपाल के इन इलाकों में ज्यादा रेट पर होंगी रजिस्ट्रियां
भोपाल जिले में 3 अप्रैल से यानी आज से कोलार रोड, अयोध्या बायपास, सलैया, मिसरोद, अरेरा हिल्स, बावड़िया कलां में प्रॉपर्टी सबसे ज्यादा महंगी हो गई हैं। आकृति इको सिटी, रचना नगर, गौतम नगर, अवधपुरी, भानपुर चौराहा, लांबाखेड़ा, बैरागढ़, गोंदरमऊ, बीमा कुंज, अमझरा, मिनाल समेत अन्य कॉलोनियों में सबसे ज्यादा रेट बढ़े हैं। कई जगहों पर 70 हजार प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गई है। ऐसे में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने पर स्टाम्प ड्यूटी के रूप में ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। रेट बढ़ने की वजह मेट्रो, सिक्सलेन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े प्रोजेक्ट है।