Collector’s Night Chaupal: कलेक्टर ने बेका में रात्रि चौपाल लगाई, डॉक्टर की सेवा समाप्त, कई समस्याएं हल की!

गांव की पानी कि समस्या जल्द हल करने और कुशलगढ़ तक सड़क बनाने के निर्देश!

958

Collector’s Night Chaupal: कलेक्टर ने बेका में रात्रि चौपाल लगाई, डॉक्टर की सेवा समाप्त, कई समस्याएं हल की!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह रात को इंदौर के दूरस्थ गांव बेका पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाई और गांववालों से रूबरू हुए। उनकी समस्याएं सुनी और हाथों हाथ निराकरण किया। कलेक्टर ने गांव की समस्याएं जानकर विकास में आ रहे अवरोधों को दूर करके निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) सिद्धार्थ जैन और महू के एसडीएम विनोद राठौर भी उनके साथ थे।

कलेक्टर विभागीय अधिकारियों के दल के साथ बेका पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां उप स्वास्थ्य केंद्र है, पर यहां स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ नहीं आते। इसलिए उन्हें इलाज के लिए चोरल जाना पड़ता है। कलेक्टर ने सीएचओ प्रतीक पाठक की तुरंत सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।

IMG 20240110 WA0013 1

 

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में पानी की भारी दिक्कत है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहां टंकी बन गई, पाइपलाइन भी डल चुकी, परंतु चालू नहीं हो रही। कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए की यह योजना शीघ्र शुरू की जाए जिससे कि ग्रामीणों को तुरंत पानी मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बेका से कुशलगढ़ तक मार्ग निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इसी तरह उन्होंने गांव के माध्यमिक स्कूल को हाई स्कूल में उन्नत करने के लिए भी प्रस्ताव बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने गांव में निर्मित किया जा रहे आंगनबाड़ी भवन का कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।