Collector’s Jansunvai: कलेक्टर जनसुनवाई में आए रास्ता रोकने, गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों,अवैध कब्जे आदि के 85 आवेदन

1893

Collector’s Jansunvai: कलेक्टर जनसुनवाई में आए रास्ता रोकने, गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों,अवैध कब्जे आदि के 85 आवेदन

 

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 85 विभिन्न आवेदनों पर सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान आवेदक सुधीर गौर निवासी दीवान-खरार तहसील डोलरिया, नर्मदापुरम ने बताया कि उनके गांव में रोड एवं नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है, गुणवत्ताहीन् रोड और नाली निर्माण को रोके जाने के लिए एव मानक रूप से उच्च गुणवत्ता वाली सड़क बनाने के लिए कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। एक अन्य मामले में मारुति इंस्टीट्यूट फॉर नर्सिंग की कुछ छात्राओं द्वारा उनके 3 वर्षों की छात्रवृत्ति प्रदान नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है, कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है परंतु छात्रवृत्ति के विषय में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है।

छात्राओं ने शीघ्र ही छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र छात्रवृत्ति दिलाने हेतु निर्देशित किया

IMG 20250304 WA0175

जनसुनवाई के दौरान आवेदक राम सिंह अहिरवार निवासी ग्राम-बमोरीकला तहसील माखननगर ने बताया कि उनकी भूमि पर जबरन कब्जा किया गया है जिसे हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया कलेक्टर ने जांच हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

एक अन्य मामले मे ग्राम शिवपुरी तहसील सिवनीमालवा जिला नर्मदापुरम आवेदक अजय यादव ने ग्राम शिवपुर मे अमित यादव द्वारा संचालित क्लीनिक का पंजीयन सीएमएचओ कार्यालय में पंजीकृत नहीं है एवं डॉ. यादव के पास शासन द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। कोई डिग्री ना होने के बावजूद इलाज जारी रखना मरीजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है,आवेदक ने डॉ अमित यादव की मेडिकल डिग्री एवं ऑफिस के पंजीयन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

एक अन्य मामले में ग्राम सोनासावरी तहसील इटारसी के कुछ कृषकों द्वारा रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 226 पर हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में रेलवे क्रॉसिंग के पास की भूमि का सीमांकन बिना किसी पूर्व नोटिस एव कृषको की अनुपस्तिथि मे हुआ है, जिसके कारण कृषक इस सीमांकन कार्य से असहमत है। अतः कृषक पुनः सीमांकन कृषको की उपस्थित में कराने की मांग कर रहे है

जनसुनवाई में आये ईश्वर-दयाल अग्रवाल रिटायर्ड सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी, सुहागपुर ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया के उनकी सेवानिवृत्ति के 5 माह व्यतीत हो चुके जिसके उपरांत भी उनकी ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हुआ,उनके साथ हुए सभी रिटायर कर्मचारियों को भुगतान हो चुका है। उन्होंने अपनी ग्रेच्युटी के भुगतान शीघ्र करवाने के लिए आवेदन दिया।

जनसुनवाई में विभिन्न अन्य शिकायतों पर भी सुनवाई की गई, जिनमें रास्ता रोके जाने, भूमि पर अतिक्रमण, आर्थिक सहायता, इलाज के लिए सहायता, पढ़ाई में मदद, नामांतरण, सीमांकन और अवैध कब्जा हटाने से संबंधित आवेदन शामिल थे। समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया गया और पुराने प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन, डिप्‍टी कलेक्टर श्रीमती संपदा श्रॉफ, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।