कलेक्टर का आकस्मिक निरीक्षण,117 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए
राजेश चौरसिया की विशेष रिपोर्ट
छतरपुर: कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां कार्यालय में अनुपस्थित रहने और समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर 117 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। साथ ही उपस्थित पंजी का भी परीक्षण किया गया।
कलेक्टर के इस आकस्मिक निरीक्षण से कलेक्ट्रेट छतरपुर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक मनोहर लाल चौरसिया, प्रभारी सहायक अधीक्षक कृपा मरकाम सहित 49 सहायक ग्रेड-02,-03, 29 भृत्य, 2 आबकारी आरक्षक, 8 राजस्व निरीक्षक, 4 पटवारी, 6 बीएलआई सहित 1 कार्या. सहा. ऑपरेटर, अकाउंटेन्ट, डीएमए, वाहन चालक, सिपाही, ऑपरेटर, पीसीओ, दफ्तरी, अनुरेखक, जेडीओ, चैनमेन, श्रमिक एवं 3 स्थायीकर्मियों सहित 117 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर ने कर्मचारियों के इस आचरण से सिविल सेवा आचरण नियम के तहत गंभीर लापरवाही मानते हुये अनुपस्थित पाए गए शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें 3 दिवस के अन्दर लिखित उत्तर प्रस्तुत करने सहित उक्त कृत्य के लिए क्यों न एक दिवस की वेतन काटी जाए का उल्लेख किया गया है। प्रतिउत्तर नियत समयावधि में प्राप्त नहीं होने अथवा संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।