सभी जिलों में कलेक्टर करेंगे जन्माष्टमी पर्व के इंतजाम, जानापाव, सांदीपनी आश्रम में विशेष आयोजन

227

सभी जिलों में कलेक्टर करेंगे जन्माष्टमी पर्व के इंतजाम, जानापाव, सांदीपनी आश्रम में विशेष आयोजन

भोपाल : प्रदेश के सभी जिलों में इस बार कलेक्टर जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाए जाने के इंजताम कराएंगे। प्रदेश के ऐसे कृष्ण स्थल जहां भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विशेष प्रसंग रहे है उनमें प्रमुख रुप से देवास के जानापाव, धार के अमझेरा, उज्जैन के सांदीपनी आश्रम और नारायण में प्रसंगों के अनुकूल जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर जिले में श्रीकृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई कार्य और सांस्कृतिक आयोजन होंगे। श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, कॉलेज में व्याख्यान और सांस्कृतिक आयोजन कराए जाएंगे। शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य एवं उनकी विशिष्टियों को इन अवसरों पर प्रचारित प्रसारित किया जाएगा। गौरवशाली इतिहास के प्रसंगों, कथानकों, आख्यानों से सभी वर्गो कोअवगत कराया जाएगा। जन्माष्टमी पर सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं, योग आदि पर व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।