Colonel Sophia Qureshi-Minister Vijay Shah Controversy: MP सरकार बताए, अब तक क्यों नहीं मिली मंजूरी?

72

Colonel Sophia Qureshi-Minister Vijay Shah Controversy: MP सरकार बताए, अब तक क्यों नहीं मिली मंजूरी?

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी पर मध्य प्रदेश सरकार को दो सप्ताह में फैसला लेने का निर्देश दिया. कोर्ट ने शाह की माफी ठुकराते हुए कहा कि अब माफी देने में बहुत देर हो चुकी है.

नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मामले में कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि वह दो सप्ताह के भीतर यह तय करे कि विजय शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी (सैंक्शन) दी जाए या नहीं. अदालत ने साफ कहा कि अब तक सरकार द्वारा सैंक्शन न देना गंभीर सवाल खड़े करता है.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह की ओर से सीनियर वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि उस दिन के बयान को लेकर मंत्री विजय शाह माफी मांग चुके है। वे जांच में सहयोग कर रहे हैं। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने स्पष्ट किया कि माफी मांगने में बहुत देर हो चुकी है। हमने पहले ही इस बात पर टिप्पणी की थी कि किस तरह की माफी मांगी जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री की माफी को ठुकरा दिया और कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को मंत्री शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर 15 दिन में फैसला लेने के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट ने SIT से शाह के अन्य मामलों की रिपोर्ट मांगी

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से गठित विशेष जांच कमेटी की जांच और अंतिम रिपोर्ट देखी। कोर्ट ने कहा कि विशेष जांच दल की रिपोर्ट में अन्य मामलों का भी उल्लेखल किया गया है, जिसमें शाह के कथित तौर पर दिए आपत्तिजनक बयान शामिल हैं। कोर्ट ने यह इन मामलों में की जाने वाली कार्रवाई पर भी रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कहा कि अब तक कार्रवाई की अनुमति क्यों नहीं दी।

जुलाई 2025 में इस मामले में सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने ऑनलाइन माफी मांगने के तरीके पर मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई थी। छह महीने बाद अब फिर सुनवाई चल रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में आईं। जिसके बाद 11 मई 2026 को इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था।