Colored Fennel Seized : 26750 किलो रंगी सौंफ जब्त, खाद्य और राजस्व विभाग का छापा!
Indore : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं राजस्व विभाग तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के संयुक्त दल ने शुक्रवार को जैन ट्रेडर्स जीएनटी मार्केट पर अचानक छापा मारा। इस प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थ सौंफ का प्रसंस्करण (ग्रेडिंग) होना पाया गया। सौंफ गुणवत्ताहीन होने के संदेह में दो नमूने लिए गए तथा लगभग 900 किलोग सौंफ को जब्त कर लिया गया।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में हिम्मत नगर पालदा स्थित फर्म यू एंड मी का निरीक्षण कर सौंफ के दो नमूने लिए गए तथा सौंफ में कलर मिले होने की आशंका के आधार पर 13150 किलो सौंफ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख 72 हजार रूपये हैं,जब्त कर ली गई।
एक अन्य दल द्वारा फर्म श्रीपाल रतनलाल, लाबरिया भेरू पर की गई कार्यवाही में खाद्य पदार्थ सौंफ के तीन नमूने लिए गए तथा गुणवत्ताहीन होने की आशंका में लगभग 9000 किलो सौंफ जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख 50 हजार रूपए है। एक अन्य दल द्वारा जीएनटी मार्केट स्थित फलोदी इंडस्ट्रीज का निरीक्षण कर सौंफ के तीन नमूने लिए गए तथा गुणवत्ताहीन होने की शंका में 3700 किलोग्राम सौंफ जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 90 हजार है को जब्त किया।
इस प्रकार उक्त चारों कार्रवाइयों में 26 हजार 750 किलोग्राम सौंफ जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 34 लाख 20 हजार रूपए आंकी गई है। सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को प्रेषित किया जाएगा। जिनकी जांच रिपोर्ट के बाद आगामी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।