Combing Operation : 150 से अधिक गुंडों को चेक किया, 46 वारंटी और 5 जिलाबदर गुंडों को किया गिरफ्तार!

200 पुलिसकर्मी की टीम एक साथ गश्त पर, SP ने किया डीडी नगर थाने का निरीक्षण!

408

Combing Operation : 150 से अधिक गुंडों को चेक किया, 46 वारंटी और 5 जिलाबदर गुंडों को किया गिरफ्तार!

Ratlam : रविवार की रात को 200 पुलिसकर्मियों ने एक साथ कॉम्बिंग गश्त करते हुए 150 से अधिक गुंडों के घर जाकर चेक किया। 46 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। मुहिम में पुलिस की गिरफ्त में 5 जिलाबदर भी आएं।

IMG 20241105 WA0011

पुलिस टीम ने हाल ही में जेल से छुटकर आए गुंडों को भी चेक किया। यह गश्त एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में की गई थी। सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा शक्तिसिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में की गई गश्त में 200 पुलिसकर्मी तैनात रहें।

IMG 20241105 WA0013

रविवार रात को एसपी अमित कुमार भी शहर के भ्रमण पर निकले। सबसे पहले माणकचौक थाना क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों और स्थानीय रहवासियों से जनसंवाद किया। क्षेत्र की कानून व्यवस्था और जनसमस्याओं को भी सुना। फिर देर रात एसपी शहर के थाना दीनदयाल नगर पंहुचे और वहां का औचक निरीक्षण किया। थाने की हवालात, ड्यूटी बल की जानकारी लेने के साथ ही यहां कॉम्बिंग गश्त की समीक्षा भी की। थाना प्रभारी एवं चीता पार्टी को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराबखोरी के अड्डे, तेज गति से और शराब पीकर वाहन चलाने वालों, असमाजिक तत्वों, गुंडे-बदमाश की चेकिंग करने के निर्देश दिए।