
Combing Patrol, असामाजिक तत्वों, गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई!
Ratlam : अपराधियों पर नियंत्रण लगाने बीती रात पुलिस ने फिर से कांबिंग ऑपरेशन करके गुंडे-बदमाशों की चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 51 फरार वारंटियों स्थायी वारंटियों और 93 गिरफ्तारी वारंटियों के वारंट तामील कराएं। कांबिंग गश्त जिले भर के हर अनुभाग में संबंधित थाना प्रभारी सहित बीट प्रभारियों ने की।

SP अमित कुमार ने बीती शाम सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट जारी कर रात में कांबिंग गश्त के निर्देश दिए थे इसके बाद हर थाने और चौकी पर ड्यूटी पर तैनात अफसरों और जवानों को रात में ब्रिफिंग की। कांबिंग गश्त रात्रि 1 से सुबह 5 बजे तक चली। कांबिंग गश्त में एएसपी शहर राकेश खाखा, एएसपी ग्रामीण विवेक कुमार लाल, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया, एसडीपीओ किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान, एसडीपीओ जावरा संदीप मालवीय, एसडीपीओ आलोट पल्लवी गौर, डीएसपी अजय सारवान तथा यातायात डीएसपी आनन्द सोनी के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी शामिल हुए!





