कॉम्बिंग गश्त:फरार और ईनामी अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, MP में पकड़े 1600 अपराधाी और वारंटी

161

कॉम्बिंग गश्त:फरार और ईनामी अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, MP में पकड़े 1600 अपराधाी और वारंटी

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेशभर में चलाए गए व्यापक कॉम्बिंग गश्त के तहत फरार एवं ईनामी आरोपियों, निगरानी बदमाशों और वारंटियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न जिलों में सघन तलाशी और गश्त अभियान के दौरान डेढ़ हजार से ज्यादा वारंट तामील किए गए और फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। डीजीपी कैलाश मकवाना ने कॉबिंग गश्त को लेकर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे।

डीजीपी के निर्देश पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात प्रदेश भर में एक साथ कॉम्बिंग गश्त के लिए विभिन्न जिला मुख्यालयों पर अधिक से अधिक पुलिस बल को एकत्रित कर विस्तार से ब्रीफिंग की गई है। इसके बाद सभी को की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी देकर अलग-अलग टीमें बनाकर कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना कराया जा रहा है। इस गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंट के अपराधी, स्थायी वारंटी, फरार अपराधी तथा जिलाबदर अपराध की चैकिंग की गयी, कुछ जिला बदर के अपराधी जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाये गये, जिनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार रीवा जोन के सभी जिलों में अपराधियों, निगरानी बदमाशों, फरार वारंटियों एवं गुंडा तत्वों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई। संदिग्धों की तलाशी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ की गई। ग्वालियर में 292 फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी, 360 गुंडा एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग, मुरैना में 100 से अधिक वारंटियों, फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़, गुना में 51 वारंटी गिरफ्तार , रायसेन में 22 स्थायी, 46 गिरफ्तारी वारंट तामील; 36 संपत्ति संबंधी अपराधियों की चेकिंग एवं 3 फरार आरोपी गिरफ्तार, टीकमगढ़ में 417 पुलिसकर्मियों की भागीदारी से की गई गश्त में 237 वारंट तामील, निवाड़ी में 3 स्थायी, 22 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वहीं 11 आबकारी प्रकरण दर्ज भी इस दौरान दर्ज किए गए।