Combing Patrol : पुलिस ने 1298 बदमाशों को चेक कर 583 पर वैधानिक काईवाई की गई!
Indore : पुलिस ने देर रात गुंडों, बदमाशों और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कॉम्बिंग गश्त के दौरान कड़ी कार्रवाई की। 1298 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 583 पर वैधानिक काईवाई की गई। राजेंद्र नगर पुलिस की कार्रवाई में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्त में लेकर उससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। बदमाशों से डोजियर भरवाकर, उन्हें अपराध न करने की दी हिदायत दी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 115 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की। सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाले 12 के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए शहर के चारों जोन व यातायात के डीसीपी के नेतृत्व में 16-17 नवंबर की दरमियानी रात से सुबह तक कॉम्बिंग गश्त की गई। नगर पुलिस के सभी क्षेत्रों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की।
583 पर वैधानिक कार्यवाही की
इस दौरान इंदौर पुलिस ने गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए 1298 बदमाशों को चेक करते हुए, उनमें से 583 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई। विभिन्न प्रकरणों में वांछित 330 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया। जिसमें लंबे समय से फरार 72 स्थाई, 116 गिरफ्तारी और 142 जमानती वारंट के साथ ही 131 समंस भी तामील किए गए।
इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 12 प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 170 को बीएनएसएस-19 में, 129 को बीएसएनएन-12 में, 92 को 141-1ख बीएसएनएन में पकड़ा गया। इस प्रकार 125 बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
लापरवाह वाहन चालक पकड़ाए
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 115 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। अपराधिक प्रवृत्ति के 216 गुंडे-बदमाश, 67 नकबजनों, 68 लुटेरों, 134 चाकूबाजों, 34 ड्रग पैडलर्स एवं 156 निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही 40 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों सहित करीब 715 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर कार्रवाई की गई।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस थाना राजेंद्र नगर की कार्यवाही में एक शातिर वाहन चोर कृष्णा निहाले (28 साल) को गिरफ्त में लिया और उससे चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। थाना खजराना ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार वारंटी को भी गिरफ्त में लिया गया है। इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आए, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।