Combing Patrol : 9 थानों की पुलिस ने गश्त में 270 बदमाश पकड़े

चार घंटे की कार्रवाई में कई बदमाशों ने बचने की भी कोशिश की

403

Combing Patrol : 9 थानों की पुलिस ने गश्त में 270 बदमाश पकड़े

Indore : शहर में पुलिस ने भी देर रात कॉम्बिंग गश्त की। गश्त में 9 थानों और रिजर्व पुलिस के सौ से ज्यादा जवान व अफसर शामिल हुए। देर रात शुरू हुई गश्त गुरुवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान अनेक बदमाशों को पकड़कर कार्रवाई की गई।
जोन 4 के एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे के अनुसार 9 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। इनमें पंढरीनाथ और सराफा थाना भी शामिल थे। इन थाना क्षेत्रों में ही बुधवार देर रात एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में दबिश देकर पीएफआई पदाधिकारियों को भी पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने भी कॉम्बिंग गश्त में गुंडों और बदमाशों के घर जाकर दबिश दी। इस दौरान बचने के लिए कोई बदमाश बकरियों के बाड़े में छुप गया तो एक ने वॉशिंग मशीन के पीछे शरण ली। रात भर पुलिस के अफसर अलग-अलग थानों में कार्रवाई करते रहे। चार घंटे चली कार्रवाई के दौरान 270 बदमाशों को पकड़ा।

WhatsApp Image 2022 09 23 at 7.35.13 PM 1
लाबरिया भेरू इलाके में जब पुलिस पहुंची तो यहां अवैध नशा बेचने वाला विनोद उर्फ भूरी पिता राधेश्याम राठौर बकरी के बाड़े में घुस गया। जब यहां बकरियों की आवाज आई तो पुलिस घर के बाहर आने के बाद वापस अंदर गई और उसे पकड़ लिया। वहीं बियाबानी इलाके में देवा नामक बदमाश भी मवेशियों के बाड़े में घुस गया था, जिसे पकड़कर बाहर लाया गया। वहीं इलाके के एक ओर बदमाश रवि पिता सौदानसिंह को जब पुलिस पकडने पहुंची तो वह वॉशिंग मशीन के पीछे जा छुपा, लेकिन उसकी यह कारस्तानी काम नहीं आई। पुलिस उसे कॉलर पकड़कर बाहर लाई और जीप में बैठाया।

52 वारंटी गिरफ्तार
एडी डीसीपी प्रशांत चौबे के मुताबिक कॉम्बिंग गश्त के दौरान करीब 33 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराए गए, 28 स्थाई वारंट तामिली, 82 जमानती वारंट की तामिली और 85 समन्स तामील कराए गए। धारा 107, 116 एवं 110 में 60 बदमाशों को नोटिस थमाए गए। कार्रवाई में 63 गुंडों और 33 निगरानी शुदा बदमाशों के साथ अन्य रिकार्डेड 27 बदमाश पुलिस के हाथ लगे। इसके अलावा 8 पर आर्म्स एक्ट और 8 लोगों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।