Combing patrol : रतलाम पुलिस गुंडे-बदमाशों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक्शन में!

लंबे समय से फरार 26 स्थायी वारंटियों, 68 गिरफ्तारी वारंटियों को किए तामील! जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों की चेकिंग!

281

Combing patrol : रतलाम पुलिस गुंडे-बदमाशों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक्शन में!

Ratlam : जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु डीजीपी पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में एसपी अमित कुमार की अगुवाई में 6-7 दिसंबर की दरमियानी रात से सुबह तक जिले के सभी अनुभागों में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट सुश्री पल्लवी गौर, डीएसपी अजय सारवान, डीएसपी यातायात आनंद स्वरूप सोनी के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे-बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई थी।

IMG 20251207 WA0019

इस संदर्भ में एएसपी राकेश खाखा ने पुराने कंट्रोल रूम पर शहर अनुभाग के बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया था तथा बल के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल भ्रमण कर निर्धारित समय के बाद दुकानें बंद करने हेतु समझाइश दी गई। बिना नंबर वाहनों की चेकिंग एवं गुंडे-बदमाशों की चेकिंग की गई। कांबिंग गश्त के दौरान जिले भर में पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-26 स्थाई वारंटियों, 68- गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।

IMG 20251207 WA0020

क्या कहते हैं अधिकारी!

पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी!

एएसपी राकेश खाखा!