Combing Patroling : कड़ाके की ठंड में सड़क पर उतरी पुलिस, धरपकड़ में 793 पर कार्रवाई!
Indore : शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस सड़क पर उतरी। टीम ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों सहित कई को चेक किया। शहर में कई जगह पुलिस बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चैकिंग करती रही। कुछ पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई भी की। शहर के चारों जोन व ट्रैफिक के डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात से सुबह तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुडे, बदमाशों, असामाजिक तत्व पर निगरानी और धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की।
पुलिस ने गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए 1364 बदमाशों को चेक किया। उसमें से 793 पर वैधानिक कार्रवाई की। इसमें विभिन्न प्रकरणों में वांछित 286 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया। जिसमें लंबे समय से फरार 49 स्थाई और 91 गिरफ्तारी और 146 जमानती वारंट के साथ ही 149 समन भी तामील किए गए।
आदतन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए- 170 बीएनएसएस में 15 व 129 बीएनएसएस में-13, 126B/135(3) बीएनएसएस में-79 व 141-1ख बीएनएसएस में-1 को पकड़ा। इस तरह 108 बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई/समंस तामील किए। साथ ही क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के 190-गुंडे/बदमाशों, 71-नकबजनों, 41-लुटेरों, 102-चाकूबाजों, 21-ड्रग पैडलर्स एवं 110 निगरानी शुदा बदमाशों के साथ ही 36 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों सहित 571 से ज्यादा बदमाशों को चेक किया गया और कार्रवाई की गई। पकड़ाए और चेक किए बदमाशों को हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए।
शराबी गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसमें 397 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर रोक लगाई जा सके। इधर, अवैध रूप से सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वालों के खिलाफ दो केस दर्ज किए गए।