कल दी जाएगी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली में अंतिम विदाई

648

राजू श्रीवास्तव को आज सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया. राजू की मौत की खबर से फिल्म और टीवी जगत दोनों ही गमगीन हैं. किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल है कि अब राजू इस दुनिया में नहीं हैं. दर्शकों में अपने चुटकलों से हंसाने वाला आज सभी की आंखों में आंसू में देकर चला गया. श्रीवास्तव 59 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. कॉमेडियन को कल यानी गुरुवार को दिल्ली में अंतिम विदाई दी जाएगी.

images 2 3images 3 3

परिवार की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को मुंबई या लखनऊ नहीं ले जाया जाएगा. इसे लेकर परिवारजनों का मत है कि दिल्ली उनके परिवार के लिए पहुंचपाना ज्यादा सहज है जिसके कारण उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में करने का फैसला किया गया है. यहां बता दें रि राजू श्रीवास्तव का परिवार काफी बड़ा है और वो अपने परिवार के साथ काफी मिलनसार भी थी. ऐसे में परिवार चाहता है कि उनके रिश्तेदार उनके अंतिमदर्शन कर सकें.