8 लाख रुपए के इनामी कुख्यात नक्सली स्नाइपर-डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

440

8 लाख रुपए के इनामी कुख्यात नक्सली स्नाइपर-डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

 

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में जवानों ने मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली स्नाइपर-डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को मार गिराया. ढेर किए गए नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था और वह टेकलगुड़ियम क्षेत्र में एक्टिव था.

मौके से 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया.

IMG 20250707 WA0083

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 एवं सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तेलंगाना राज्य समिति, नेपाए, पीजीएलए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर 1 और नक्सलियों की नेशनल पार्क क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिली. संयुक्त बलों ने 4 जुलाई को माओवादी उपस्थिति की पुष्टि के बाद अभियान शुरू किया.

IMG 20250707 WA0081

स्नाइपर सोढ़ी ?

नेशनल पार्क एरिया में ढेर नक्सली सोढ़ी कन्ना टेकलगुड़ियम क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों, धरमारम कैंप पर हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. वह सीसीएम माड़वी हिडमा का सहयोगी था और बटालियन में स्नाइपर के रूप में कार्यरत था.