Commendable Initiative – मां की तेरहवीं में मृत्युभोज की जगह 25 गरीब कन्याओं के लिए 5-5 हजार की FD करा दी

983

Kanpur: उत्तर प्रदेश के राठ, जिला हमीरपुर के गुप्ता परिवार ने एक ऐसी नई और अनुकरणीय पहल की है जिसकी क्षेत्र का हर इंसान तारीफ कर रहा है। मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूंनी गांव में रहने वाले गुप्ता परिवार ने कोरोना वायरस के चलते अपनी मां की मृत्यु के बाद लोगों को मृत्युभोज कराने की बजाय उसमें खर्च होने वाला पैसा गांव की गरीब कन्याओं को दान कर दिया। बिहूंनी गांव निवासी वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद गुप्ता ने बताया कि उनकी मां श्रीमती ज्ञान देवी गुप्ता का निधन 26 अगस्त को झांसी में हुआ था। उन्होंने अपने पैतृक गांव बिहूंनी में मां का अंतिम संस्कार किया था। डॉ प्रमोद गुप्ता ने बताया कि 7 सितंबर को मां की तेरहवीं का संस्कार था। मां के तेरहवीं संस्कार के पहले उनकी पत्नी रश्मि गुप्ता ने सुझाव दिया की मां की स्मृति में गांव की गरीब कन्याओं के लिए एफडी करानी चाहिए। ऐसा करने से उनकी कुछ मदद होगी। बताया जाता है कि पत्नी के सुझाव से उन्होंने मां की तेरहवीं संस्कार में कोरोना नियमों का पालन करते हुए मृत्यु भोज की जगह गांव में हर जाति की 25 गरीब कन्याओं को किसान विकास पत्र के माध्यम से ₹5000- ₹5000 की एफडी करा दी है जिससे भविष्य में कन्याओं की पढ़ाई में यह रकम काम आ सके। बताया जाता है कि इसमें कन्याओं की मां को Nominee बनाया गया है। उन्होंने इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से भी आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करना चाहता है, तो वह कर सकता है। इससे इन गरीब लोगों को मदद मिल सकेगी और कन्याओं की पढ़ाई की सुविधा भी मिल जाएगी। गांव के गुप्ता परिवार की इस अनोखी पहल से क्षेत्र में सभी लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।