Commissioner Annoyed: हटाए जाएंगे पर्यटन नगरी खजुराहो में लगे अवैध बैनर पोस्टर

कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने CMO सहित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

546

Commissioner Annoyed: हटाए जाएंगे पर्यटन नगरी खजुराहो में लगे अवैध बैनर पोस्टर

छतरपुर: सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने खजुराहो भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में लगे अवैध बैनर पोस्टर को तत्काल हटाया जाए।

सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 23, 24 और 25 फरवरी को खजुराहो में आयोजित होने जा रही जी-20 समिट की तैयारियों के संबंध में बैठक ली।

बैठक में कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, राजनगर एसडीएम राकेश परमार, जनपद सीईओ राकेश शुक्ला, खजुराहो सीएमओ एकता अग्रवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एनके त्रिपाठी, बीआरसीसी अतुल चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारियों को कमिश्नर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

●कमिश्नर ने किया भ्रमण..

कमिश्नर बैठक के पूर्व नगर भ्रमण करते हुए पुरानी बस्ती के नजदीक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन ननौरा तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे और सौंदर्यीकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पश्चिमी मंदिर समूह के पुराने गेट से लाइट एंड साउंड गेट तक पैदल भ्रमण किया।

●कमिश्नर ने की नाराजगी जाहिर..

इस दौरान कमिश्नर शुक्ला ने लाइट एंड साउंड शो परिसर के सामने लगे अवैध पोस्टर-बैनर पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ एकता अग्रवाल को इन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि खजुराहो में जी-20 बैठक की तैयारियों के तहत बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं।