Commissioner & IG Reached Pithampur : उपद्रव के दूसरे दिन कमिश्नर एवं आईजी पीथमपुर पहुंचे, अफवाह से बचने की सलाह दी!
जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ दोनों अधिकारियों ने बैठक की!
पीथमपुर से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Pithampur (Dhar) : यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर पहुंचने के बाद शुक्रवार को हुए उपद्रव के चलते आज इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह एवं आईजी इंदौर रेंज अनुराग ने स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक की। जनता को भरोसा दिलाया गया कि युनियन कार्बाइड के कचरे का निष्पादन पूरी पारदर्शिता के साथ होगा और प्रशासन का स्थानीय लोगों से लगातार संवाद होता रहेगा।
नगर पालिका पीथमपुर के हाल में हुई बैठक के बाद संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि गत दो, तीन दिन से लॉ एंड ऑर्डर को जिला प्रशासन धार ने कंट्रोल कर लिया था। लेकिन, इस बात की आश्यकता थी कि लोगों से संवाद बेहतर किया जाए ताकि इस तरह की स्थितियांदोबारा न हो। सभी जनप्रतिनिधियों से, आम नागरिकों से बात हुई और यह तय हुआ है कि किसी भी प्रकार की कोई अफवाह में ध्यान नहीं देगा। पुलिस प्रशासन और यहा के स्थानीय लोग लगातर संवाद रहेगा और जो भी यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के लिए प्रक्रिया चल रही है उसमें पुरी पारदर्शिता के साथ संवाद होगा। उच्च न्यायालय के आदेश के साथ अग्रिम कार्यवाही सुश्चित की जाएगी।
शहर में शांति, आवगमन जारी आईजी ने बताया
बैठक के बाद आईजी ने कहा कि पुलिस ने बड़े संयम से काम लिया अन्यथा स्थिति और बिगड़ जाती, इस संबंध में पत्रकारों से चर्चा के बाद आईजी अनुराग ने कहा कि हम कल से कैंप किए हुए थे, कुछ घटनाएं कल घट गई थी। लेकिन, आज पूरी तरह शांति है। कमिश्नर साहब और मैंने राउंड लिया है। कल जिस जगह चौराहे पर घटनाए घटी थी, उस सारी जगह पर पुलिस फोर्स तैनात है और आज कोई विशेष घटना नहीं हुई। लोग इकट्ठे नहीं हुए है। बाजार खुला हुआ है लोगों का आवागमन जारी है।
उम्मीद है इस तरह की शांति व्यवस्था बनी रहेगी। मै अपील करना चाहूंगा कि लोग किसी प्रकार की अफवाह में नहीं आए। जनप्रतिनिधियों से काफी लम्बी बात हुई है। वे भी आप लोगों को समझाएंगे। अफवाह से बात समझ में नहीं आती है। स्थिति बिगड़ती है।
उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है। पुलिस ने यहां पूरे संयम के साथ कार्यवाही की। यहा आगे भी कुछ दिनों तक पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। जो दो लोगों ने यहा पर आग लगाई थी, उनका इसका इलाज चोईथराम हॉस्पिटल में चल रहा है। वे लगभग 10 से 15 प्रतिशत बर्न है और बिलकुल सुरक्षित है।