कमिश्नर इंदौर ने गत रात्रि साढ़े 11 बजे MY और MTH हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया

367

कमिश्नर इंदौर ने गत रात्रि साढ़े 11 बजे MY और MTH हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया

इंदौर: कमिश्नर इंदौर माल सिंह ने गत रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे एमवाय हॉस्पिटल और MTH हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया।

उन्होने यहाँ इलाज कराने आए मरीज़ों और उनके परिजनों से चर्चा भी की। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर देखा। संबंधित डॉक्टरों से भी उन्होंने जानकारी ली। डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संजय दीक्षित भी इस दौरान उपस्थित थे.