Commissioner Inspects Road : संभाग आयुक्त गुप्ता ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण!

441

Commissioner Inspects Road : संभाग आयुक्त गुप्ता ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण!

 

Ratlam : उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने रविवार को सिंहस्थ के दृष्टिगत निर्मित किया जा रहें रोड निर्माण का निरीक्षण किया। जावरा में उज्जैन जावरा सड़क निर्माण के अंतर्गत उन्होंने भूतेड़ा से जोयो होटल तक प्रस्तावित फोरलेन निर्माण का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की, नक्शे पर प्रस्तावित सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न घटकों का अवलोकन किया, लेआउट देखा, आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव जैन, एमपीआरडीसी के दीपक शर्मा आदि मौजूद रहें!