दमोह के पौड़ी जैतगढ़ तालाब फूटने पर कमिश्नर ने 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया, 3 सदस्यीय दल जांच करेगा

443
Nurse Suspend

दमोह के पौड़ी जैतगढ़ तालाब फूटने पर कमिश्नर ने 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया, 3 सदस्यीय दल जांच करेगा

सागर: सागर के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने दमोह के पौड़ी जैतगढ़ तालाब फूटने की घटना में जल संसाधन विभाग के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया है।

यह अधिकारी हैं: जल संसाधन विभाग के एसडीओ एल.के. द्विवेदी और सब इंजीनियर डी. के. असाटी।

इन दोनों की इस घटना में लापरवाही के संबंध में कलेक्टर दमोह का प्रतिवेदन कमिश्नर को प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर कमिश्नर के द्वारा सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है।

जांच तीन सदस्यीय दल करेगा

संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर दमोह से प्राप्त प्रतिवेदन के परिप्रेक्ष्य में पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के क्षतिगस्त होने के संबंध में जाँच हेतु तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इनमें सागर संभाग के अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण और अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग शामिल है।

गठित जांच दल तीन दिवस में जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगा। जांच के बिन्दुओं में पहला पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के भराव एवं अनुरक्षण के संबंध में निर्धारित मैन्युअल का पालन किया गया है अथवा नहीं। दूसरा बांध के तकनीकी परिकल्पन एवं निर्माण की गुणवत्ता (सिविल एवं यांत्रिकी) मानक के अनुरूप है अथवा नहीं। तीसरा अन्य तकनीकी कारण।