Commissioner Suspended DEO: संभागायुक्त ने बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी को ‍किया निलंबित

242
Suspend

Commissioner Suspended DEO: संभागायुक्त ने बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी को ‍किया निलंबित

इंदौर: शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोष सिंह सोलंकी को निलंबित कर ‍दिया है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर बुरहानपुर से प्राप्त प्रतिवेदन तथा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समयसीमा में निराकरण नहीं करने तथा सौंपे गये दायित्वों के ‍‍निर्वहन में लापरवाही बरतने पर की गई है। श्री

सोलंकी को लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समयसीमा में निराकरण नहीं करने, जन आकांक्षा के प्रकरणों पर कार्रवाई नहीं करने, धरबी आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में कार्रवाई नहीं करने सहित कई अन्य प्रकरणों के संबंध में तथा अपने कार्यप्रणाली में सुधार करने हेतु कई बार कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गये, किंतु इनके द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही इनमें कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ।

श्री सोलंकी को पूर्व में भी तत्कालीन कलेक्टर द्वारा भी कार्यप्रणाली में सुधार हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इनके द्वारा बार-बार सौंपे गये दायित्वों का ‍‍निर्वहन नहीं करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण इनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बुरहानपुर नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन ‍निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।