Commissioner Suspended Tehsildar: तहसीलदार एवं पटवारी निलंबित, रिश्वत के लेनदेन का हुआ खुलासा

रिश्वत लेनदेन के प्रमाण में कमिश्नर के आदेश 

1470
Nurse Suspend

Commissioner Suspended Tehsildar: तहसीलदार एवं पटवारी निलंबित, रिश्वत के लेनदेन का हुआ खुलासा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर 

मंदसौर । जिले के मल्हारगढ़ पदस्थ तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल एवं मल्हारगढ़ के पिपलिया पंथ हल्का पटवारी दिग्विजयसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर उज्जैन संदीप यादव के आदेश से तहसीलदार को सस्पेंड किया है ।

4 नवम्बर के आदेश में बताया गया है कि 3 नवम्बर को नगर परिषद पिपलियामंडी अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रुप में मुकेश सोनी से प्राप्त परस्पर संवाद के ऑडियो – वीडियो से प्रमाणित हुआ है कि नामांतरण प्रकरण में रिश्वत के लेनदेन का खुलासा हुआ है और तय राशि नहीं मिलने की स्थिति में न्यायालय तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल ने नामांतरण निरस्त कर दिया ।

IMG 20221105 WA0064

कमिश्नर के मुताबिक यह आचरण मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 के अंतर्गत विपरीत आचरण है और कदाचरण की श्रेणी में आता है ।

इस कृत्य से राजस्व विभाग की छबि धूमिल होती है ।

कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि निलंबन अवधि में तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल जिला मुख्यालय मंदसौर पर आमद देंगे ।

इसी प्रकार एसडीएम मल्हारगढ़ के आदेश में ग्राम पिपलिया पंथ हल्का पटवारी दिग्विजयसिंह को निलंबित कर जिला मुख्यालय आमद देने का कहा गया है ।

उल्लेखनीय है कि मल्हारगढ़ विधानसभा प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का ग्रह क्षेत्र है ।