Commissioner Suspends SDO: शासकीय कार्य में लगातार अनुपस्थित रहने पर SDO सस्पेंड 

517
Project Officer Suspended

Commissioner Suspends SDO: शासकीय कार्य में लगातार अनुपस्थित रहने पर SDO सस्पेंड 

इंदौर:संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने मनरेगा सहित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर बड़वानी जिले के अनुविभागीय अधिकारी श्री बहादुरसिंह बारिया को निलंबित कर दिया है।

सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर श्री बारिया बैठक में अनुपस्थित पाये गये। संभागायुक्त श्री सिंह ने यह कार्रवाई श्री बारिया द्वारा शासकीय कार्यों में रूचि नहीं लेने एवं कर्तव्य में निरंतर लापरवाही बरतने पर की गई।

सक्षम अधिकारी के अनुसार मनरेगा की प्रति दिवस होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग सहित जनपद पंचायत समीक्षा बैठक में श्री बारिया अनुपस्थित रहते थे। साथ ही पिछले माह जल गंगा संवर्धन अभियान की आयोजित महत्वपूर्ण बैठक तथा कलेक्टर में आयोजित पेयजल समस्या एवं जल प्रदाय की समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित पाये गये। साथ मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान भी श्री बारिया के कार्य क्षेत्र में संबंधित कार्यक्षेत्र के संबंधित ग्राम पंचायतों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस तरह श्री बारिया ने शासन के नियम निर्देशों का पालन नहीं किया और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया।

इस प्रकार श्री बारिया का कृत्य वरिष्ठ अधिकारियों अवहेलना के साथ शासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

संभागायुक्त सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार श्री बारियां का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला बड़वानी नियत किया गया है।