Commissioner’s Action: पटवारी सस्पेंड, तहसीलदार को नोटिस जारी करने के कमिश्नर ने दिए निर्देश
मुरैना: ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने आज मुरैना जिले में ग्राम सेंसईपुरा में ग्रामीणों की नामांतरण प्रकरणों का निराकरण नही करने की शिकायत पर पटवारी श्री नरेन्द्र रूहल को निलंबित करने तथा तहसीलदार श्री वीर सिंह आवासिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कमिश्नर दीपक सिंह की अध्यक्षता में चंबल संभाग के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कराहल श्री मेहरवान सिंह यादव, तहसीलदार श्री वीर सिंह आवासिया, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कमिश्नर दीपक सिंह द्वारा सेंसईपुरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान निर्देश दिये कि ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करते हुए स्वीकृति के लिए संबंधित विभागों को भेजा जायें। शासन द्वारा 37 योजनाओं में हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने की मंशा के अनुरूप सभी हितग्राहियों को 31 अक्टूबर तक योजनाओं में लाभ प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। हितग्राहियों को लाभ का वितरण मप्र के स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया जायेगा। उन्होने कहा कि 37 योजनाओं के अलावा अन्य योजनाओं में प्राप्त आवेदनों में भी सकारात्मक निराकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की पहल पर श्योपुर जिले में अविवादित नामातंरण, सीमांकन, बंटवारा आदि राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नामातंरण, सीमांकन के प्रकरण निराकृत करने की कार्यवाही की जाये। उन्होेने कहा कि फोती नामातंरण शेष नही रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होने निर्देश दिये कि जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में बी-वन का वाचन किया जायें। इस दौरान ग्राम सेंसईपुरा में ग्रामीणों की नामांतरण प्रकरणों का निराकरण नही करने की शिकायत पर पटवारी श्री नरेन्द्र रूहल को निलंबित करने तथा तहसीलदार श्री वीर सिंह आवासिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
*कमिश्नर ने आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चों के अभिभावको से की चर्चा*
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा चंबल संभाग के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम पारोंद में आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों के अभिभावको से चर्चा करते हुए आंगनबाडी केन्द्र से वितरित किये जाने वाले पोषण आहार, मध्यन्ह भोजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान उन्होने गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं तथा बच्चों के टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
दीपक सिंह द्वारा इस दौरान आंगनबाडी में सेम बच्चों के बारें में आगनबाडी कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त की गई तथा एनआरसी में भर्ती कराये जाने के स्टेटस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मॉनीटरिंग एप का अवलोकन किया एवं मल्टी विटामिन सिरप के बारें में बच्चों से जानकारी ली गई।