
Commissioner’s Action: PHE के इंजीनियर और महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी को शोकाज नोटिस
इंदौर: संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर संभाग में पदस्थ PHE के उपयंत्री और महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी किया। उन्हें आगामी 7 दिन में अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
जवाब समाधानपूर्वक नहीं होने और निर्धारित समय अवधि में प्राप्त नहीं होने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी।
यह नोटिस बड़वानी में पदस्थ PHE के उपयंत्री लोकेश सोलंकी और आलीराजपुर के कठ्ठीवाड़ा में पदस्थ महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री शैलेंन्द्र सिंह डाबर को दिया गया है।





