Committee to review NPS, पेंशन योजना पर समिति विचार करेगी

708

Committee to review NPS, पेंशन योजना पर समिति विचार करेगी

New Delhi: पेंशन योजना पर चल रही राजनीतिक गर्माहट के बीच केंद्र सरकार ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है जो राष्ट्रीय पेंशन योजना के विभाग पहलुओं पर विचार करेगी।

कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं और कांग्रेस शासित राज्यों ने इसे लागू करने की घोषणा भी कर दी है।

अगले साल देश में आम चुनाव भी होने है और विपक्षी दल पुरानी पेंशन योजना को चुनावी मुद्दा बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में इस समिति के सामने काफी बडी चुनौती है।

DOPT तथा जन शिकायत और पेंशन मामलों के सचिव के अलावा पेंशन फंड नियमन तथा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, खर्च विभाग और पर्स मंत्रालय के विशेष सचिव इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं।