Committee To Rollout 5G Network: Chief Secretary की अध्यक्षता में समिति का पुनर्गठन

387

Committee To Rollout 5G Network: Chief Secretary की अध्यक्षता में समिति का पुनर्गठन

भोपाल : राज्य शासन ने प्रदेश में दूरसंचार सेवा, इंटरनेट सेवा, अवसंरचना प्रदाताओं द्वारा वायरलाइन का वायरलेस आधारित वाइस या डाटा पहुँच सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिये नीति एवं दिशा-निर्देश 2019 अंतर्गत स्थापित होने वाले टॉवर एवं फाइबर इन्स्टॉलेशन की प्रगति की मॉनीटरिंग करने और 5जी नेटवर्क को रोल आउट करने के लिये आवश्यक सुझाव प्रदान करने के लिये गठित समिति का पुनर्गठन किया है।

मुख्य सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति में प्रमुख सचिव ऊर्जा, लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डिजीटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के द्वारा नामांकित 2 सदस्य समिति में सदस्य होंगे।