महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी के प्रवास को लेकर समितियां गठित

प्रभु प्रेमी संघ की बैठक में हुई समितियों की घोषणा

738

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज 22,23 सितंबर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान रतलाम मे होने वाले आयोजनों को लेकर विभिन्न समितियां गठित की गई।

धार्मिक आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रभुप्रेमी संध के अध्यक्ष हरीश सुरोलिया ने बताया कि दयाल वाटिका मे आयोजित प्रभु प्रेमी संघ की बैठक मे इन समितियों की घोषणा की गई।इस महत्ती बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष हरीश सुरोलिया ने कर रहे थे।

सुरोलिया ने बताया कि स्वामी जी के रतलाम आगमन की तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक मे प्रभु प्रेमी संघ एवं समन्वय परिवार के सदस्यगण शामिल हुए।

कैलाश व्यास ने कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में बताया
बैठक के आरंभ मे पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।उन्होंने बताया कि अवधेशानंदजी के मुखारबिंद से 22 सितंबर को श्री बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित विधायक सभागृह में प्रेरक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।23 सितंबर को इसी परिसर में दीक्षा का आयोजन होगा। आयोजकों ने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया।

यह थे उपस्थित
इस दौरान कालूराम पाटीदार, मोहनलाल भट्ट,अनिल झालानी, रामेश्वर खंडेलवाल,शिवराम शर्मा,मनोहर पोरवाल,प्रमोद राघव,नारायण लाल शर्मा,रमेश शर्मा,केबी व्यास,भूषण व्यास, संजय सोनी,मुकेश सोनी,संजीव पाठक,विरेन्द्र जोशी,जितेन्द्र सिंह,रथिन व्यास,राकेश मोदी, सीमा प्रभु,कल्पना सेलत,श्यामा भट्ट,राजेश्वरी व्यास,अरूणा पाठक,अनिता सैनी,साधना सोनी,कलावती,अनिता जोशी, सरिता सुरोलिया,रंजना राघव, शकुंतला खण्डेलवाल एवं अरुण त्रिपाठी उपस्थित थे।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।