कॉमनवेल्थ के क्रिकेट फाइनल में 9 रन से हारी, टीम इंडिया का गोल्ड का सपना टूटा

389

बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रन से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया । वहीं, टीम इंडिया को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा । ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उसने भारत को 162 रन का लक्ष्य दिया और जवाब में टीम इंडिया 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए उन्होंने 43 गेंद में 65 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट एश्ली गार्डनर ने लिए।

भारतीय महिला टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। मंधाना 7 गेंद में सिर्फ 6 रन बना पाईं और बोल्ड हो गईं। वहीं, शेफाली का कैच छूटा फिर भी वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाईं और 7 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

राधा यादव का कमाल
मैच में राधा यादव ने 2 खिलाड़ियों को अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर पवेलियन भेजा। पहले उन्होंने कप्तान मेग लैनिंग को खुद गेंदबाजी करते हुए रन आउट किया तो वहीं, ताहलिया मैक्ग्रा का उन्होंने ऐसा कैच लपका कि कॉमेंटेटर उनको जोंटी रोड्स कहने पर मजबूर हो गए।इसके बाद दीप्ति शर्मा ने भी एक लाजवाब कैच लपकते हुए कपिल देव की याद दिला दी। उन्होंने पीछे दौड़ते हुए बेथ मूनी का कैच लिया। 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी कुछ ऐसा ही कैच कपिल देव ने विव रिचर्ड्स का लिया था।

संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया 161/8 (बेथ मूनी 61, रेणुका सिंह 2/25, स्नेह राणा 2/38)।
भारत: 19.3 ओवर में 152 (हरमनप्रीत कौर 65, एशले गार्डनर 3/16)।