Commotion Outside Court : आर्म्स एक्ट में बेटा गिरफ्तार, मां ने अदालत के बाहर हंगामा किया!

पुलिस पर 1लाख मांगने का आरोप लगाया, हंगामे का वीडियो वायरल!

318

Commotion Outside Court : आर्म्स एक्ट में बेटा गिरफ्तार, मां ने अदालत के बाहर हंगामा किया!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chhatarpur : यहां की जिला अदालत में हंगामे का एक मामला सामने आया। एक महिला और उसकी बेटी ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को जमकर बुरा-भला कहा। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शुक्रवार को आर्म्स एक्ट में पेश आरोपी के परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सीजीएम अदालत के बाहर परिवार ने चीख चीखकर लगाते हुए कहा कि पुलिस ने 1 लाख रुपए मांगे थे। जब हमने 1 लाख रुपए नहीं दिए तो झूठा मामला दर्ज कर दिया।

यह हैं महिला के आरोप

यह पैसे वालों की जीत और गरीब की हार है। मेरी मौत के बाद जाएगा लड़का जेल फांसी लगा लूंगी। बेटे को फर्जी कट्टे के केस में फंसा रही पुलिस। तीन दिन से पुलिस लड़के की पिटाई कर रही, जबकि लड़का अपराधी नहीं है। पर, लड़के की मां जरूर अपराधी बन जाएगी, गोली चलेगी गोली।