Community Outreach : साइकिल से गांव पंहुचे एसपी, एएसपी ग्रामीणों का झलका दर्द, बोले यहां माफिया गैंग और रावण सेना, बाबा ग्रुप का आतंक!

जानिए क्या कहते हैं एसपी? 

488

Community Outreach : साइकिल से गांव पंहुचे एसपी, एएसपी ग्रामीणों का झलका दर्द, बोले यहां माफिया गैंग और रावण सेना, बाबा ग्रुप का आतंक!

Ratlam : गुरुवार को एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा साइकिल से गांवों में पंहुचे थे। जहां ग्रामीणों ने रावण सेना, बाबा ग्रुप और माफिया गैंग के आतंक के बारे में बताया। ग्राम कांगसी, खासाखारी, पाटड़ी, के रहवासियों ने बताया कि सैलाना, रावटी, बाजना और शिवगढ़ क्षेत्र के कई युवा इससे जुड़े हुए हैं। यह मंहगी मंहगी मोटरसाइकिलों पर चाकू व तलवार लेकर घूमते हैं और ग्रामीणों को धमकाते हुए उनसे रुपए ऐंठते हैं और खरीदी गई डेढ़, दो लाख रुपयों की मोटरसाइकिल की किश्त भरते हैं।

 

गांव में जहां भी हाट लगता है वहां मार-पीट कर हंगामा मचाकर रौब जमाते हैं। आधी रात को अपनी मोटरसाइकिलों पर तेज हार्न बजाकर आतंक फैलाते हैं। इस दौरान कोई अकेला व्यक्ति मिला तो उसे लुट लेते हैं। रावण सेना, बाबा ग्रुप और माफिया गैंग के आतंक से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। इस पर एसपी अमित कुमार बोले कि 1 महिने में सभी गैंग पर तोड़ देंगे।

एसपी ने शिवगढ़ थाना टीआई अर्जुन सेमलिया से कहा कि गैंग बनाकर लोगों को डराने-धमकाने वालों के पुराने रिकॉर्ड निकालकर उन्हें गिरफ्तार करें। हाट सहित गांव में कही भी गैंग के सदस्य हंगामा करते दिखाई दें तो शांति भंग करने के अपराध में जेल भेजे। गैंग की एक्टिविटी पता करने मुखबिरों को सक्रिय करें। एसडीओपी अभिलाष भलावी रात में टीम को साथ लेकर दौरा करें और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें। किसी भी स्थिति में 1 महिने में यह सभी गैंग टूटनी चाहिए ताकि ग्रामीण शांति से रह सकें।

गैंग के सरगनाओं के डोजियर तैयार करेंगी पुलिस!

गैंग के सरगनाओं और उनके सदस्यों के डोजियर फार्म भरवाकर उसमें इनके पुराने आपराधिक मामले दर्ज करेंगे। साथ ही कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी गैंग को महीने भर में तोड़ देंगे। इसके लिए पुरी पुलिस टीम मिलकर काम करेगी।

अमित कुमार, एसपी रतलाम!