
Company Advisory Issued : हालात को देखते हुए सीमा के कई राज्यों में कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की, WFH की सलाह!
New Delhi : बॉर्डर पर तनाव के रहते सरकार की तरफ से कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया। इस बीच कुछ कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है। कई कंपनियों ने सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू कर दिए। कुछ कंपनियों की तरफ से कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई और ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। कंपनियों की तरफ से यह बदलाव भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 सैन्य ठिकानों पर हमला किये जाने के बाद किया जा रहा है।
जिन कंपनियों ने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिये कहा है। उनमें ईवाई ग्लोबल डिलीवरी सर्विसेज (EYGDS) ने कर्मचारियों को दी जानकारी में कहा कि उनकी क्राइसिस मैनेजमेंट यूनिट स्थिति पर नजर रख रही है। अमेरिकन एक्सप्रेस ने इस हफ्ते कर्मचारियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन सर्विस को बंद कर दिया है और उन्हें घर से काम करने के लिए कहा है।
पैनासोनिक इंडिया ने सीमावर्ती राज्यों में अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के सीएचआरओ आदर्श मिश्रा ने कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुसार हमने सीमावर्ती राज्यों के लिए यात्रा चेतावनी जारी की है।l
ऑफ-साइट इवेंट को रोका, कार्यक्रम रद्द
एचडीएफसी लाइफ ने कर्मचारियों को सीमावर्ती इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है। कंपनी ने ऑफ-साइट इवेंट को फिलहाल रोक दिया है। इसके अलावा इन कार्यक्रमों को रद्द करने का भी निर्देश दिया है। एचडीएफसी लाइफ के सीएचआरओ विभाष नाइक ने कहा, हमारी एडमिनिस्ट्रेशन टीम और ट्रैवल डेस्क को रद्द करने में प्राथमिकता से मदद करने के लिए कहा गया है। एएक्सए ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज ने भी अपने कर्मचारियों के लिए रिमोट वर्किंग शुरू कर दी है।k
अन्य कंपनियों का यह हाल
इंजीनियरिंग कंपनी साइंट के फाउंडर चेयरमैन बीवी आर मोहन रेड्डी ने कहा कि कंपनी ने अभी तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है। लेकिन बिजनेस प्लानिंग एक्टिव कर दी गई हैं। कार्स24 ने भी दिल्ली-एनसीआर में अपने कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए जल्दी ऑफिस छोड़ने के लिए कहा है। कंपनियां बॉर्डर पर तनाव के कारण कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही हैं।





