

Compassionate Appointment Order Issued in 2 Hours : अनुकंपा नियुक्ति आदेश 2 घंटे में जारी, लापरवाह स्वास्थ्य सेवा यूनिट प्रभारी निलंबित!
अनुकंपा से संबंधित लंबित मामलों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलेगा!
देखिए, निगम आयुक्त शिवम वर्मा का नाराजी वाला वीडियो!
Indore : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने अपने कक्ष में निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की। इस अवसर पर निगम आयुक्त ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए। इस दौरान अनुकंपा नियुक्ति का एक लंबित मामला 2 घंटे में निपटाते हुए निगम।आयुक्त ने लापरवाह स्वास्थ्य सेवा यूनिट प्रभारी निलंबित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार जनसुनवाई के दौरान आवेदनकर्ता कविता पंकज धोलपुरे ने निगम आयुक्त के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए, उल्लेख किया कि वे दिवंगत निगम कर्मचारी पंकज धोलपुरे की पत्नी है। पति की मृत्यु के बाद से लगातार अनुंकपा नियुक्ति के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग में आ रही है। किंतु स्वास्थ्य विभाग सेवा यूनिट में कोई सुनवाई नहीं की जा रही। कार्य में अनावश्यक देरी की जा रही है। इस शिकायत पर शिवम वर्मा ने तत्काल स्वास्थ्य सेवा यूनिट के राजेश करोसिया को कार्य में देरी व लापरवाही करने पर फटकार लगाते हुए, निलंबित करने के आदेश दिए।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग उपायुक्त एसके सगर को आवेदनकर्ता के अनुंकपा नियुक्ति संबंधित आदेश तत्काल जारी करने के आदेश भी दिए। निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 घंटे में जनसुनवाई में आई आवेदक महिला को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश दिया गया। महिला आवेदक ने अनुकंपा नियुक्ति आदेश मिलने पर आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही निगम आयुक्त ने निगम कर्मचारियों के अनुकंपा नियुक्ति संबंधित लंबित आवेदनों के नियमानुसार निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाकर, तत्काल लंबित प्रकरणो के समाधान कर, नियुक्ति पत्र जारी करने के संबंधित कार्यवाही के संबंधित को निर्देश दिए।
अन्य मामलों का भी निराकरण
निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा राजस्व, मार्केट, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य विभाग, रिमूव्हल विभाग, सीवरेज विभाग, जनकार्य विभाग सहित अन्य विभागों के 45 आवेदन आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए। आयुक्त ने नागरिकों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।